बदनोर को ब्यावर में यथावत रखने की मांग, सौपा ज्ञापन
आसींद (मंजूर) बदनोर कस्बे के ग्रामीणो ने सोमवार कों बदनोर पंचायत समिति को ब्यावर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर आमजन ने राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल के नाम बदनोर तहसीलदार कंचन चौहान कों ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि बदनोर से ब्यावर जिला मुख्यालय से मात्र 35 किलोमीटर दूर हैं। वही भीलवाड़ा 75 किलोमीटर दूर भी हैं। जबकि मंगरा क्षेत्र से जिला मुख्यालय की दुरी 15 से 20 किलोमीटर ही हैं, वही उपखण्ड क्षेत्र की जनता कों आर्थिक बचत के साथ समय की बचत भी होंगी कुछ लोग राजनैतिक स्वार्थ के लिए बदनोर कों पुनः भीलवाड़ा में ले जाने की कोशिश कर रहें हैं जो अनुचित नहीं हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं, वही ग्रामीणो ने बताया की इतने वर्षो तक भीलवाड़ा में रहने पर भी एक महाविद्यालय, खेल मैदान तों दूर एक सरकारी लाइब्रेरी नही हैं। गहलोत सरकार द्वारा ब्यावर कों जिला बनाने के साथ ही बदनोर कों ओद्योगिक क्षेत्र भी घोषित किया था। जिसके तहत बदनोर कों रिको स्थापित होने के साथ सौगात मिलने की उम्मीद है। वही वर्तमान सरकार से मंगरा विकास के बजट से बदनोर क्षेत्र का विकास होने की संभावना अत्यधिक हैं। कस्बे में अनेक कार्यालय आने के साथ ही रिको स्थापित होने से बेरोजगारो कों रोजगार मिलेगा। वही ग्रामीणो ने बताया की बदनोर कों ब्यावर में ही रखने कों लेकर जनमत संग्रह करवाने की जरूरत पड़ी तों भी करवाएंगे। ज्ञापन देते समय सत्यनारायण शर्मा, सुरेंद्र सिंह रावत, अनील शर्मा, जीतेन्द्र पलासिया, विक्रम सिंह, विजय सिंह राठौड़, हेमंन्द्र सिंह पँवार सहित ग्रामीण मौजूद रहें।