छात्रों को पीटा जैकेटअध्यापक फरार
भीलवाड़ा हलचल जिले के शंभूगढ़ थाना अंतर्गत बारनी किसी सरकारी स्कूल के एक अध्यापक द्वारा छात्र के साथ मारपीट की जिससे वह अच्छे दोगे उसे विजयनगर के बाद भीलवाड़ा के महात्मा हिंदुस्तान में भर्ती कराया गया है। मारपीट करने वाला शिक्षक बाद में फरार हो गया।शंभूगढ़ पुलिस ने बताया-बारनी निवासी हर लाल नायक ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी संजू नायक (12) बारनी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती है। शनिवार को भी वो स्कूल गई थी। लंच के समय संजू ने अपने चाचा की लड़की रामकरणी के साथ खाना खाया। खाना खाने के बाद वे दोनों पानी पीने जा रही थी। इसी दौरान टीचर कैलाश शर्मा ने संजू की पीठ पर हाथ से जो से मारा। जिसके बाद संजू नीचे गिर गई और बेहोश हो गई। रामकरणी चिल्लाई, लेकिन कोई टीचर वहां नहीं आया।
कुछ देर बाद ग्रामीण स्कूल में इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी। परिवार मौके पर पहुंचा और संजू को आसींद सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां से उसे विजयनगर रेफर कर दिया। यहां से संजू को भीलवाड़ा रेफर कर दिया। इस बीच टीचर कैलाश शर्मा वहां से भाग गया।भीलवाड़