हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत कैंब्रिज विद्यालय की बालिकाओं ने लगाए पौधे

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 July 2024 4:05 PM IST
आसींद ! मंगलवार को कस्बे की नेगाड़िया रोड स्थित कैंब्रिज विद्यालय में छात्रों द्वारा हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया ल कैंब्रिज विद्यालय के निदेशक दिनेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय तथा गैर राजकीय विद्यालय में पौधारोपण की अनिवार्यता के अभियान तथा हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पौधारोपण किया गया तथा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा इन पौधों के संरक्षण की शपथ ग्रहण की गई, स्थानीय विद्यालय के अध्यापकों द्वारा पोधारोपण के महत्व को बताते हुए इसकी उपयोगिता की जानकारी दी l
इस मौके पर कैंब्रिज विद्यालय के जमनालाल,बीएल साहू, गौरव शर्मा,सूरज पायक जगदीश, सबनम,आशा शर्मा,सलोनी जैन, मंजू, राहुल टेलर, अर्पित, अश्विनी,अन्य अध्यापक गण उपस्थित थे l
Next Story
