आसींद में खारी नदी तट पर बनेगा उद्यान
आसींद (दिनेश साहू) नगर पालिका क्षेत्र में खारी नदी तट पर आसींद गैस एजेंसी के सामने आठ बीघा जमीन पर देव उद्यान बनाने की तैयारी हो रही है, 2100 से अधिक पौधे इस देव उद्यान में लगेंगे को लेकर तिरंगा कलर में तारबंदी हो चुकी हैl पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए लगाए जा रहे हैं इन 2100 पौधों में विभिन्न प्रकार के छायादार तथा फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगाl
उद्यान के बीचो-बीच दस हजार स्क्वायर फीट में एक खेल मैदान की रूपरेखा तैयार की जायेगीl उद्यान की सीमाओं पर दस फीट चौड़ा एक रनिंग ट्रैक का भी निर्माण कराया जाएगा l
Next Story