दो दिवसीय आर्य प्रशिक्षण सत्र गंगापुर में

By - राजकुमार माली |11 Sept 2024 4:11 PM IST
भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में दो दिवसीय आर्य प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक रणजीत सिंह ने बताया कि शिविर 15 एवं 16 सितंबर को आयोजित होगा। शिविर में सनातन संस्कृति के पतन के कारण और उसके समाधान, धर्म और राजनीति का मानव जीवन पर प्रभाव, समाज और राष्ट्र की उन्नति के उपाय, सामाजिक समरसता एवं सामाजिक विघटन के कारण एवं उसके समाधानों सहित कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।
Next Story
