आसींद में मनाया ईद मिलाद का पर्व, कस्बे में निकाला गया जुलूस
X
आसींद (मंजूर)। पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज मुस्लिम भाइयों ने भव्य जुलूस निकाला जिसमे महजबी झांकियां शामिल की गई तथा कोमी तरानों के साथ जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया। वही दरगाह बगीची में खास दुआ के साथ जुलूस का समापन हुआ । जुलूस की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन जगह-जगह तैनात रहा वही इस जुलूस को लेकर आसींद उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, आसींद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत,तहसीलदार बीएल सेन आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह सहित आसींद थाने का जाप्ता तैनात रहा।
Next Story