कस्बे में फर्जी रजिस्ट्री मामले में तहसीलदार आसींद ने कराया मामला दर्ज
आसींद : डमी महिला द्वारा आसींद उप पंजीयन कार्यालय में दो व्यक्तियों के नाम फर्जी रजिस्ट्री करा संपत्ति हड़पने के मामले को लेकर आसींद तहसीलदार भंवरलाल सेन द्वारा आसींद थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया l
तहसीलदार सेन जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को गीता पत्नी पुरुषोत्तम जाति छड़ीदार तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर अपने नाम कुछ दिनों पूर्व अन्य किसी डमी गीता नाम की महिला द्वारा उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित होकर रजिस्ट्री करने की बात बताई l
जमीन के वास्तविक खातेदार गीता द्वारा बताया गया कि उसने किसी तरह अपनी जमीन किसी भी व्यक्ति को बेची नहीं है l
उक्त महिला का प्रार्थना पत्र तहसीलदार भंवरलाल सेन के समक्ष प्राप्त होने पर इसकी संक्षिप्त जांच करने पर प्रथम दृष्टियां उक्त प्रकरण में अपराधकारित होने की संभावना प्रतीत होने पर उक्त प्रकरण का विस्तृत अनुसंधान कर दोषी व्यक्तियों को दंडित कराने हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना आसींद में दर्ज करवाई गई । उक्त प्रकरण में थाना अधिकारी आसींद द्वारा विस्तृत जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।
तहसील कार्यालय में मेरे समक्ष गीता पत्नी पुरुषोत्तम नाम की महिला उपस्थित हुई महिला द्वारा बताया गया कि मेरे नाम की अन्य डमी महिला को उपस्थित कर मेरे खातेदारी की जमीन अन्य व्यक्तियों को बेचान कर दी गई, जिस पर आसींद पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है जहां पुलिसअनुसंधान किया जा रहा हे