राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला परिषद भीलवाड़ा का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला परिषद भीलवाड़ा का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन
X

आसींद मंजूर आसींद _ सिद्धार्थ ग्लोबल एकेडमी स्कूल आसीन्द में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीलाल साहू नगरपालिका चेयरमैन आसींद द्वारा की गई। मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुईं। मुख्य अतिथि श्री लोकेश कुमार नागला सी. बी. ई. ओ आसींद, और सत्य नारायण नागर सी. बी. ई. ओ. हु रड़ा रहे। सी. ओ. गाइड श्रीमती अनीता तिवारी द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्काउट, रोवर, रेजर, द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। लोकेश कुमार नागला जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि नई पीढ़ी को संस्कारित करने के लिए स्काउट, गाइड की गतिविधियां का विद्यालयों में अनिवार्यत संचालन पर जोर देने को कहा। चेयरमैन श्री साहू ने अपने जोशीले भाषण द्वारा स्काउटिंग में अपने सीखे हुए अनुभवों को साझा करते हुए। इसकी उपयोगिता के महत्त्व पर प्रकाश डाला। जिला सहायक कमिश्नर तुलसी राम कुमावत ने स्काउटिंग के बारे में बताया के यह हमे जीवन जीने की कला सिखाती है। तथा हर सप्ताह में शनिवार को स्काउटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रेरित किया। ए एल टी कोर्स पूरा करने वाले सुरेश चंद्र शर्मा को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अधिवेशन में स्काउटिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और हिमालय वुड बैज पूरा करने वाले स्काउटर नोरत मल रैगर, मुकेश कुमावत, आयुष सैनी, राजेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र वर्मा, ओर बेस्ट रोवर विनोद तेली को सर्टिफिकेट, स्कार्फ, बिट पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विनोद कुमार घारू सी. ओ. स्काउट द्वारा धन्यवाद ज्ञापित एवम राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान जिले के हर ब्लॉक से स्थानीय संघ के सचिव, स्काउटर ओर गाइडर , विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रधानाचार्यो सहित बड़ी संख्या में स्काउटर, गाइडर ,रेणु मैडम, कैलाश चंद्र शर्मा, बोयता राम बलाई, कूका काठात, शंभू दयाल सैनी, संजय खांडल, मुकेश कुमार सैनी, मंजू छिपा, मधुबाला यादव, नोरत मल, बाबू लाल कल्या, हेमेंद्र जी सोनी, गोविंद वर्मा kps बदनोर, मंजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्काउट के पदाधिकारी, उपस्थित रहे।

Next Story