मॉडल स्कूल आसींद में गीता जयंती पर्व मनाया
आसींद । उपखंड के एकमात्र सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में बुधवार मार्गशीर्ष एकादशी के अवसर पर 5140वां भगवत गीता जयंती पर मनाया गया। आज विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को विद्यालय स्टाफ की तरफ से भगवत गीता की एक-एक पुस्तक निशुल्क वितरित की गई।
इस पर्व पर विद्यार्थियों ने एक-एक श्लोक याद करके भावार्थ सहित कार्यक्रम में सुनाया। कार्यक्रम में संस्था प्रधान डॉ तुलसीराम कुमावत ने विद्यार्थियों को भगवत गीता का महत्व को समझाया और अपने कर्म के आधार पर मिलने वाले फल के बारे में विशेष तौर से समझाया और विद्यार्थियों को यह बताया कि हमें अपना निश्चित कर्म और कर्तव्य करते रहना चाहिए सफलता अपने आप मिलेंगे और विद्यार्थियों को समझाया की मेहनत इतनी खामोशी से करो की सफलता अपने आप शोर मचाएगी।
इस अवसर पर विद्यालय के संपत लाल जाट, ओमप्रकाश जाट, नारायण सिंह किसनावत ने भी विद्यार्थियों को भगवत गीता से गीत, कर्म, भक्ति और योग के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यकम में बच्चों में एक नया उत्साह और उमंग देखा गया इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के उग्रसेन, किशोरी कुमार, महबूब अली, सुरेश चंद्र पुरोहित, देवेन्द्र सिंह तंवर, ओमप्रकाश बैरवा, दिनेश मीणा, सोराज मेघवंशी , महावीर प्रसाद, संजय कुमार, रामसिंह, सुमन छापोला , हनी सोनारीवाल, राम लाल राव, अशोक साहू, सुनील सेन प्रियंका, टीना शर्मा, अनिल सेन और अभिभावकगण आदि मोजूद रहे।