शंभूगढ़ माइनर एक में पाइप रखने का ग्रामीणों ने किया विरोध

X
By - vijay |15 Dec 2024 11:02 PM IST
आसींद मंजूर आसींद_ जल संसाधन विभाग द्वारा खारी बांध की मुख्य बड़ी नहर को सुधारने का कार्य किया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग द्वारा किए जा रहे मरमत कार्य का विरोध किया ही वही आसींद क्षेत्र के रामपुरिया , दोला का खेड़ा, रायरा,हतान गांव के बड़ी सख्या में ग्रामीण शंभूगढ़ माइनर नंबर एक पर पहुंचे और विभाग द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाया और ग्रामीणों ने बताया कि माइनर में अगर पाइप रख दिया जाता है तो हमारे को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा वही माइनर की यथा स्थिति रखने की बात कही
Next Story
