राजस्व सेवा परिषद आसीन्द द्वारा गोद भराई की रस्म का किया गया आयोजन महिला पटवारी मोनिका का किया गया सम्मान

राजस्व सेवा परिषद आसीन्द द्वारा गोद भराई की रस्म का किया गया आयोजन महिला पटवारी मोनिका का किया गया सम्मान
X


आसींद मंजूर आसीन्द: -तहसील कार्यालय आसीन्द में गुरुवार को मासिक बैठक मेंनया नवाचार करते हुए एक अत्यंत खुशहाल और परंपरागत गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अशोक कुमार पारीक ने बताया की जयसिंह तहसीलदार आसीन्द के स्नेही मार्गदर्शन में मोनिका पटवारी के सम्मान में किया गया । इस आयोजन में विशेष रूप से मोनिका पटवारी को आशीर्वाद देने के लिए तहसील की राजस्व सेवा परिषद के समस्त भू-अभिलेख निरीक्षक पटवारी मंत्रालयिक कर्मचारी व उपखण्ड कार्यालय आसीन्द के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे । तहसीलदार आसीन्द जयसिंह ने इस अवसर पर बताया कि "गोद भराई की रस्म न केवल एक धार्मिक कृत्य है, बल्कि यह हमारे समाज में पारिवारिक और सामाजिक सुदृढ़ता का प्रतीक भी है । ऐसी रस्मों से समाज में आपसी प्रेम और सम्मान का संचार होता है तहसील कार्यालय आसीन्द के कर्मचारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई । मोनिका पटवारी को महिला पटवारियों ने फूलों से सुसज्जित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में धार्मिक मंत्रोच्चारण किए गए, इसके बाद विभिन्न पारंपरिक रिवाजों का पालन करते हुए गोद भराई की रस्म पूरी की गई । इस आयोजन ने सांस्कृतिक धारा को और भी मजबूत किया और राजस्व परिवार के सदस्यों के बीच स्नेह और एकता की भावना को प्रोत्साहित किया ।

Next Story