महासती डॉ. संयमलता का आसींद में हुआ मंगल प्रवेश
आसींद । जैन दिवाकरीय मालव सिंहनी पूज्या गुरुणी कमलावती म.सा.की सुशिष्या दक्षिण चंद्रिका महासाध्वी डॉ. संयमलता म.सा., डॉ.अमितप्रज्ञा म.सा., डॉ. कमलप्रज्ञा म.सा.,सौरभप्रज्ञा म.सा. आदि ठाणा 4 का गुरुवार को प्रातः 11 बजे आसींद में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। महासती ने नई परासोली से विहार कर प्रतापपुरा होते हुए आसींद में महावीर भवन में मंगल प्रवेश किया। जगह जगह स्वागत द्वार , बैनर , पोस्टर लगाकर स्वागत किया गया।
महासती ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म बिना जीवन सुना है। धर्म को सरोवर का रूप मत दो, धर्म को नदी की तरह बहने दो। धर्म चित को सुख शांति, शुद्धता और चैन प्रदान करता है। तुम धर्म के लिए हाथ बढ़ाओ , तुम्हारे हाथ कल्पवृक्ष बन जाएंगे। तुम धर्म के लिए कामना करो, तुम्हारी कामना कामधेनु बन जाएगी। तुम धर्म के लिए चिंता करो, तुम्हारी चिंता चिंतामणि बन जाएगी। धर्म ही जीवन है।आगामी 19 जनवरी रविवार को साध्वी डॉ. कमल प्रज्ञा का दीक्षा महोत्सव मनाया जायेगा जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों भक्तगण भाग लेंगे। मंगल प्रवेश में बदनोर, परासोली, जगपुरा आदि स्थानों से श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।