अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने ली अजमेर रेंज के सीएलजी सदस्यों पुलिस मित्र, पुलिस सखीयो की बैठक
![अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने ली अजमेर रेंज के सीएलजी सदस्यों पुलिस मित्र, पुलिस सखीयो की बैठक अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने ली अजमेर रेंज के सीएलजी सदस्यों पुलिस मित्र, पुलिस सखीयो की बैठक](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/02/12/472584-01.webp)
आसींद मंजूर
आसींद _आसींद पंचायत समिति के वीसी कक्ष में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने अजमेर संभाग के सभी जिला पुलिस अधीक्षक एवं अजमेर संभाग के सभी थाने के पुलिस उपाधीक्षक थाना अधिकारियों एवं सीएलजी सदस्यों पुलिस मित्र पुलिस सखी से सीधा संवाद किया इस मौके पर बारी बारी से अजमेर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षको ने कानून व्यवस्था बढ़ते अपराधो, महिला अपराधो साइबर फ्राड , मोबाइल के माध्यम से हो रही धोखाधड़ी, बच्चे बच्चियों में मोबाइल गेमो के माध्यम से बर्बाद होता जीवन नशे की लत नशे के कारोबार करने वालो की जानकारी अपराधों पर केसे पाए काबू,के बारे में जानकारी साझा की और उनके रोकथाम के लिए उपाय बताएं,इस बैठक में आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह आसींद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार विश्नोई की मौजूदगी में ग्रामीण और आसींद कस्बे के सीएलजी सदस्यो सहित पुलिस मित्र और महिला सखी की सदस्य मौजूद रहे।