शमशान के रास्ते को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

X
By - bhilwara halchal |24 March 2025 2:20 PM IST
आसींद मंजूर। आसींद उपखंड़ के तिलोली के देवनगर गांव में श्मशान के विवाद में सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर तहसीदार जय सिंह को ज्ञापन दिया।
सरपंच प्रतिनिधि विष्णुशंकर आमेटा ने बताया कि देव नगर में जो शमशान घाट का रास्ता है । उस पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है । ऐसे में अगर गांव में किसी की मौत हो जाती है तो कब्जा किए हुए लोग अंतिम संस्कार के लिए शव को इस रास्ते से श्मशान नही लेजाने देते है । जबकि यह आम रास्ता है । ग्रामीणों ने मांग की कि अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई कर रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाये।
Next Story
