शतचंडी महायज्ञ में भक्तों ने लगाई आहुतियां

X
By - मदन लाल वैष्णव |11 April 2025 4:53 PM IST
भीलवाड़ा । आसींद के निकटवर्ती क्षेत्र के जगपुरा गांव में राता देवरा माताजी के चल रहे नव कुंडात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ में दूसरे दिन 18 जोड़ों ने हवन किया यज्ञाचार्य श्री धर्मनारायण जी वेदाचार्य ने प्रात काल काशी की वैदिक पद्धति के अनुसार शास्त्रोक्त विधि से पूजन प्रारंभ करवा कर मंदिर पर चढ़ने वाले स्वर्ण क कलशो एवं भेरुनाथ भगवान की मूर्तियों का अभिषेक करवाया,, यज्ञ के पूर्णाहुति 14 अप्रैल को मूर्ति स्थापना के साथ संपन्न होगी
Next Story
