एक हाथ में थामा संविधान दूसरी ओर किया रक्तदान

एक हाथ में थामा संविधान दूसरी ओर किया रक्तदान
X

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे में मंगलवार को विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में संविधान निर्माता डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में कस्बे के तेरापंथ भवन 2 में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तविर ढोल नगाड़ों के साथ में पहुंचे और एक हाथ में संविधान थामे और दूसरी ओर रक्तदान किया इस मौके पर पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने जन टीवी से रूबरू होते हुए बताया की मौजूदा समय में रक्तदान की बड़ी आवश्यकता है तो दूसरी ओर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारो को हर घर पहुंचना है ताकि लोग संविधान को पढ़कर समझ सके की संविधान हमे क्या सिखाता है और हमारे मौलिक अधिकार क्या है

इस रक्तदान शिविर में सवाई भोज मंदिर महंत श्री सुरेश दास जी महाराज आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, आसींद पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू आसींद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शभूलाल गुर्जर मेफलियास ,आसींद कांग्रेस नगर अध्यक्ष गणेश लाल मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Tags

Next Story