महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय की बॉम बैठक संपन्न

आसींद मंजूर उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MPUAT) की बॉम बैठक आज कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार कर्नाटक की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में सदस्य बेग विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ , अति. संभागीय आयुक्त सी आर देसाई, डॉक्टर सुरेंद्र कोठारी विष्णु पारीक सुहास मनोहर डॉक्टर वी डी मुदगल डॉक्टर कविता जोशी डॉक्टर अरविंद वर्मा डॉक्टर लोकेश गुप्ता कुलसचिव सुधांशु सिंह वित नियंत्रक दर्शना गुप्ता ने भाग लिया l
बॉम सदस्य विष्णु पारीक ने बताया कि बैठक में प्राध्यापक को की 2022 से अटकी हुई नियुक्तियों का निस्तारण करने का निर्णय किया गया l सेवा निवृत्त कर्मचारियों को नियमित पेंशन भुगतान के संबंध मे ठोस निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया गया इसी प्रकार नए कुलपति की नियुक्ति के लिए डॉक्टर भगवती प्रसाद शर्मा को बोर्ड आफ मैनेजमेंट के द्वारा सर्च कमेटी में नामित किया गया बैठक में डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में प्रताप फ्रेश उत्पाद बिक्री केंद्र एवं प्रताप सरस स्नैक्स कॉर्नर के संचालन के लिए सरस के साथ वर्तमान शर्तों एवं अनुबंद कर समझौते के विस्तार को स्वीकृति की l
बैठक में 23 may 2025 को आयोजित अकादमिक परिषद की बैठक की अनुशंसाओं को अनुमोदित किया गया l
वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए 122 करोड रुपए का बजट अनुमान एवं वर्ष 24 25 के लिए 149 करोड रुपए के संशोधित अनुमान की अनुशंसा की गई l
मास्टर एवं पी.एच.डी.थीसिस मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को देय पारिश्रमिक में वृद्धि को अनुमोदित किया गया l
