सवाई भोज मंदिर में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व

आसींद (मंजूर)। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आसींद स्थित अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाईभोज मंदिर पहुंचकर महंत 1008 सुरेश दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने महाराज को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
भड़ाना ने कहा कि गुरु का मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही व्यक्ति के जीवन को नई दिशा देता है। गुरुओं के सान्निध्य में ही समाज और राष्ट्र का समग्र विकास संभव है। यही भावनाएं सशक्त भारत निर्माण की नींव रखती हैं।
इस अवसर पर भड़ाना ने देवनारायण योजना को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों पर भी स्पष्ट किया कि योजना का नाम बदलने जैसी कोई बात नहीं है।
उन्होंने बताया कि जालौर, सिरोही और पाली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मांग पर बाली क्षेत्र में पूर्व में घोषित देवनारायण आवासीय विद्यालय को अब निष्क्रमणीय योजना के तहत स्वीकृत किया गया है, ताकि वहाँ के घुमंतू एवं पशुपालक समाज के बच्चों को अधिक लाभ मिल सके।
श्री भड़ाना ने कहा कि देवनारायण योजना के तहत स्वीकृत बजट एवं विद्यालय यथावत रहेंगे और योजना का पैसा केवल उसी योजना के उद्देश्यों में खर्च किया जाएगा।
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देवनारायण योजना में पात्र व्यक्तियों व वर्ग के लिए सतत प्रयासरत है एवं राज्य सरकार व देवनारायण बोर्ड योजना के तहत पात्र वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि देवनारायण योजना व निष्क्रमणीय योजना की प्रकृति और लाभार्थी वर्ग अलग-अलग हैं। देवनारायण योजना के विद्यालयों में 60 प्रतिशत विद्यार्थी MBC समाज तथा 40 प्रतिशत अन्य समाज के होते हैं, जबकि निष्क्रमणीय योजना के विद्यालयों में 100 प्रतिशत घुमंतू व पशुपालक समाज के बच्चे अध्ययनरत होते हैं। उन्होंने बताया कि देवनारायण योजना निष्क्रमणीय योजना से अलग है साथ ही देवनारायण योजना का राज्य सरकार द्वारा जारी बजट उसी अनुरूप आगामी कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा ।
श्री भड़ाना ने सभी से अपील की कि किसी भी प्रकार की अपुष्ट और भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सही जानकारी पर भरोसा रखें।
कार्यक्रम में सवाई भोज मंदिर के महंत श्री सुरेश दास जी महाराज ने गत एक वर्ष में देवनारायण बोर्ड द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की साथ ही उन्होंने सवाई भोज मंदिर स्थित तालाब के जीर्णोद्धार व मरम्मत की स्वीकृति मिलने पर भी देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर करेडा प्रधान सुख गुर्जर ,शांतिलाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर ,धीरज गुर्जर, गिरधारी लाल गुर्जर, भंवरलाल चोपड़ा ,लक्ष्मण गुर्जर, पूर्व विधायक लक्ष्मी लाल गुर्जर, मांगीलाल लाखा, राम गुर्जर ,पूर्व प्रधान शंभू ,खेमराज गुर्जर पार्षद , सरपंच देवमाली पीरू गुर्जर ,ओमप्रकाश बहादुरपुरा ,भोला राम चौधरी आदि समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद थे।