भाजपा ने वोट चोरी कर सत्ता में आई_ पीसीसी उपाध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा

आसींद (मंजूर)। देश भर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के चलते आज आसींद कस्बे के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य आसींद विधान सभा प्रभारी अनुपम शर्मा मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम में मौजूद पीसीसी उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बताया की भाजपा वोट चोरी कर सत्ता हासिल की है अब कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सतर्क रहना पड़ेगा प्रत्येक बूथ को मजबूत करना होगा तथा मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने और काटने पर बीएलओ से पूरी जानकारी लेनी होगी घर घर जाकर कांग्रेस के एक एक वोट को चिन्हित करना होगा।
आने वाले पंचायती राज चुनाव नगर पालिका चुनावो की अभी से तैयारिया शुरू करनी होगी और मतदाता सूची प्रकाशन के समय गहनता के साथ प्रकाशित सूचियों में जोड़े जाने तथा काटे जाने वाले मतदाताओं के नाम की बीएलओ से जानकारी लेनी होगी तथा बीएलए को यह काम करना होगा तभी वोट चोरी रोकी जा सकती हैं वही।आज के इस कार्यक्रम में पीसीसी उपाध्यक्ष आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा,आसींद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंभुलाल गुर्जर, NSUI जिला अध्यक्ष संपत लाल गुर्जर रामपुरा सरपंच तेजमल गुर्जर, आमेसर सरपंच बाबूलाल,सदरुदीन शेख फरीद मोहम्मद छिपा राधेश्याम सेन दिनेश सोनी,जगदीश शर्मा,अनिल शर्मा,समीर शेख,अहमद मंजूर शेख सलीम मोहम्मद छिपा,सहित आसींद ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
