रोडवेज बस के कांच तोड़ परिचालक को पीटा 10हजार की नंकदी लूट ले गए

X
By - राजकुमार माली |19 May 2024 11:30 AM IST
भीलवाड़ा हलचल जिले के ओजियाडा ग्राम के पास रोडवेज बस पर पत्रकार चालक को पीट नगदी छीन लेने की घटना हुई है।
जानकारी के अनुसार मालासेरी होकर जयपुर जाने वाली रोडवेज बस पर ओजियाडा के पास कुछ लोगो ने पथराव कर आगे का शीशा तोड़ दिया और परिचालक हेमराज के साथ मारपीट कर 10 हजार की नकदी लूट ले गए।
Next Story
