आसींद कस्बे के मध्य गुजर रहे नेशनल हाईवे 158 का अधूरा निर्माण कार्य हो रहा जानलेवा साबित

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 Feb 2025 3:27 PM IST
आसींद । कस्बे के मध्य से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है l मांडल से रास बने इस राष्ट्रीय राजमार्ग को बनकर तैयार हुए लगभग एक साल हो चुका है, लेकिन आसींद कस्बे के मध्य गुजर रहे इस राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 700 मी. निर्माण कार्य न्यायालय स्थगन हटने के बावजूद प्रशासनिक फाइलों के कछुए चाल के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
इस अधूरे सड़क निर्माण कार्य से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है सोमवार को भी इस गड्ढे वाले नेशनल हाईवे पर एक टेंपो पलट गया गनिमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई l जानकारी के अनुसार मुआवजा वितरण को लेकर अभी इस बकाया राजमार्ग के निर्माण में 6 महीने से भी अधिक लगने की संभावना है बताई जा रही है, एक साल से इस सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों के लिए यह रोड मौत से कम साबित नहीं हो रहा है।
Next Story
