खारी छलकने पर आतुर, बांध में आया 18 फीट पानी

खारी छलकने पर आतुर, बांध में आया 18 फीट पानी
X

आसींद (मंजूर) । कस्बे का जीवनदायनी कहा जाने वाला खारी बांध 2012 के बाद पहली बार लगभग 18 फिट पानी आया है । वही बांध में पानी की आवक को लेकर लोगो में उत्साह का माहोल देखा गया है। आसींद कस्बे वासी पानी की आवक को लेकर बांध को देखने के लिए आ रहे है। देखा जाए तो 1997 से लेकर अब तक खारी बांध की चादर नही चली हैं लेकिन लोगो में आस जगी है कि इस बार इंद्र देवता मेहरबान होने से खारी बांध की चादर जरूर चलेगी । देखा जाए तो 2012 में भी बांध का जल स्तर 20 फिट से अधिक पहुंच गया था लेकिन चादर नहीं चल पाई वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है और आसींद कस्बे के मध्य से निकलने वाली खारी नदी के दोनो छोर पर लोगों को जगह खाली करने की अपील कर रहा है।

Next Story