अखिल भारतीय बलाई मेघवंशी समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 21 मार्च से

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय बलाई मेघवंशी समाज नवयुवक मंडल आसींद के मॉडल स्कूल गवर्नमेंट कॉलेज के ग्राउंड दड़ावत में मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग में आगामी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर रूप रेखा तैयार की गई । सबकी सहमति से 21 मार्च से 25 मार्च तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना तय किया गया ।समाज से उत्तम खिलाड़ी निकलकर समाज और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सके । मीटिंग में मौजूद अखिल भारतीय भीम सेना जिलाध्यक्ष अध्यक्ष शांतिलाल मेघवंशी (शंभूगढ़) राजेंद्र मेघवंशी दिनेश मेघवंशी निर्मल मेघवंशी दीनदयाल बलाई मुकेश बलाई पृथ्वीराज बलाई ओमप्रकाश सोनवा खेमराज बलाई कैलाश मेघवंशी मुकेश मेघवंशी अन्य लोग मौजूद रहे।


Next Story