सम्मान समारोह 22 सितंबर को
आसींद (रूप लाल प्रजापति) श्री यादें मां मंदिर बरसनी मैं प्रजापति समाज का छात्र छात्रा सम्मान समारोह 22 सितंबर रविवार को आयोजित होगा। समारोह में प्रजापति समाज के छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज कक्षा 8,ए ग्रेड,और कक्षा 10,,12,,में 75% से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। मंदिर अध्यक्ष राजू भाई गोवलिया ने कहा कि बेटियों को भी शिक्षित करें बेटियां शिक्षित होगी तो समाज स्वयं शिक्षित होगा शिक्षा मनुष्य के लिए ज्ञान की पूंजी होती है जिसका किसी भी रूप में बंटवारा नहीं किया जा सकता है। मंदिर सरक्षक अध्यक्ष लादू लाल एडी ने बताया की प्रजापति समाज के बेटे और बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करें।
Next Story