मुमुक्ष प्रकाश चंद की दीक्षा को लेकर पंच दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरू
आसींद ।वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,आसींद के तत्वाधान में आयोजित आगामी 9 जून को मुमुक्ष प्रकाश भाई की दीक्षा को लेकर पंच दिवसीय कार्यक्रम आज से महावीर भवन में शुरू हो गए है। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में साध्वी डा. चारित्र लता ने धर्मसभा में कहा कि सम्यक्त्व आना जरूरी है इसके बिना कुछ भी नही है। सम्यक को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपनी भूल को स्वीकार करना सीखे एवम दूसरो की भूल को क्षमा करना सीखे। हम अपनी भूल को स्वीकार कर लेते है तो सभी समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाता है।आज प्रथम दिन सभी ने सामूहिक रूप से रात्रि भोजन का त्याग करते हुए मुमुक्ष भाई के संयम मार्ग पर अग्रसर होने पर श्राविकाओं ने चौबीसी के गीत गुंजायमान किए।
पंच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को मौन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 7जून को प्रातः 6 बजे मंगल कलश, दोपहर में मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की जाएगी और मंगल गीत चौबीसी गाई जायेगी। 8 जून शनिवार को प्रातः प्रवचन के समय केसर की रस्म और दोपहर में दीक्षार्थी अभिनंदन एवम चौबीसी वर्षीदान आयोजित होगा। 9 जून को प्रातः मुमुक्ष महा भिनिष्कृमण यात्रा उसके पश्चात वेश परिवर्तन और दीक्षा अंगीकार की जायेगी। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि किशोर कुमार, महावीर कुमार कोटडीया, अध्यक्षता देवीलाल तातेड़ की होगी। उक्त जैन भागवती दीक्षा स्वरूप मुनि एवम साध्वी डा. दर्शन लता के सानिध्य में महावीर भवन ,आसींद में संपन्न होगी।