खरगोश की जान बचाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
X
आसींद। जीव मात्र के प्रति दया का भाव रखते हुए कटार गांव के युवाओं ने खरगोश के बच्चे को कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया। आसींद उपखंड क्षेत्र के कटार गांव के युवाओं ने जीव मात्र के प्रति दया भाव रखते हुए मानवता का परिचय दिया। सोमवार देर रात्रि कटार बस स्टैंड पर एक खरगोश का छोटा बच्चा इधर-उधर भागता हुआ दिखाई दिया, जिसके पीछे कई पालतू कुत्ते भाग रहे थे | इसी दौरान बस स्टैंड पर मौजूद कटार गांव के युवाओं ने दौड़कर पालतू कुत्तों के चंगुल से खरगोश के बच्चे को मुक्त करवाया तथा उसे सुरक्षित स्थान पर छुड़वाया। इस दौरान राजू खींची, राजू लाल नायक, शैतान नायक, पिंटू लाल कीर, चंद्रपाल सिंह, गोपाल कीर, किशन सेन, भीमराज कीर, श्यामलाल हरिजन, गोवर्धन लाल सुथार सहित कई लोग मौजूद थे।
Next Story