पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

X
By - मदन लाल वैष्णव |14 Jun 2024 6:00 PM IST
आसींद (मंजूर) आसींद में भारतीय मजदूर संघ शाखा आसींद के बैनर तले आज आसींद के समस्त विद्युत कर्मचारियों ने आसींद सहायक अभियंता नरेश मीणा को कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा और मांग रखी कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन सभी विभागों में लागू कर दी है लेकिन विभाग ने अब तक लागू नही की है जिसके चलते मांग करते है कि बिजली विभाग में भी अतिशीघ्र पुरानी पेंशन बहाली को लागू किया जाए ।अगर मांगे समय से पहले नहीं मानी गई जो जयपुर में घेराव करेंगे ज्ञापन सौंपते समय देवीलाल शर्मा, जमनालाल, रोशन लाल, प्रहलाद कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Next Story
