प्यासे मर रहे है नया डोटा के ग्रामीण, फिर भी पानी नहीं, शिकायत का कोई असर नहीं

X
By - मदन लाल वैष्णव |18 Jun 2024 11:39 AM IST
आसींद। करजलिया पंचायत के नया डोटा में पानी की गम्मीर समस्या हैं। चंबल परियोजना का पानी नहीं आ रहा हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बार बार शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं हो रहा हैं। टोल फ्री 181 पर शिकायत करने पर भी बिना किसी कारवाई के शिकायत को बंद कर दिया जाता हैं। ग्राम में रोड व नालिया भी नहीं है। विकास के नाम पर ग्राम पंचायत कुछ भी नहीं करवा रही है।
Next Story
