घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा सप्ताह का आगाज: देश भक्ति के नारों से गूंजे आसींद के बाजार

देश भक्ति के नारों से गूंजे आसींद के बाजार
X

- सरकारी निजी स्कूलों के बालक बालिकाओं ने निकाली तिरंगा रैली

आसींद (मंजूर) । आजादी के 78 वे महा पर्व को लेकर घर घर तिरंगा लगाओ अभियान सप्ताह की आज से शुरुआत हुई, इसी कार्यक्रम को लेकर आज उपखंड स्तरीय तिरंगा रैली का आयोजन हुआ जिसमें निजी एवं सरकारी स्कूलों के करीब तीन हजार बालक बालिकाओं ने हाथो में तिरंगा तथा देश भक्ति के नारे के साथ आसींद कस्बे के बस स्टेंड पर तहसीलदार बीएल सेन, पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, थाना अधिकारी आसींद हंसपाल सिंह थाना अधिकारी हंसपाल सिंह ,SEBO लोकेश नागला ने रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,तिरंगा रैली गांधी चोक बड़ा मंदिर चौराहा ,प्रताप सर्कल , सिविल लाइन रोड ब्यावर चुंगी नाका से होती हुई आसींद उपखंड कार्यालय पहुंची जहां तिरंगा रैली का सामूहिक राष्ट्र गान के साथ समापन हुआ तिरंगा रैली का कस्बे वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, रैली की सुरक्षा को लेकर आसींद थाने के पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।


आसींद में घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा सप्ताह का आगाज



Next Story