महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर बालाजी के मंदिर में किया पौधा रोपण

X
By - मदन लाल वैष्णव |11 Aug 2024 3:04 PM IST
आसींद (मंजूर) । महावीर इंटरनेशनल की जयंती के मौके पर महावीर इंटरनेशनल शाखा आसींद के सदस्यों द्वारा बालाजी के मंदिर स्थान पर 50 पौधे लगाकर पर्यावरण संदेश दिया। 50 पौधे नीम के 20 पौधे अन्य लगाएं इसमें संस्था के अध्यक्ष खुबीलाल सोनी रामप्रसाद मेवाड़ा प्रकाश चौधरी पारसमल ओसवाल पारसमल तातेड गिरिराज तोषनीवाल राधेश्याम सेन ओम शर्मा जगदीश चंद्र गर्ग उपस्थित थे।
Next Story
