जिला सॉफ्टबॉल संघ के चुनाव संपन्न, देवीलाल साहू बने निर्विरोध अध्यक्ष
आसींद । आसींद बंक्यारानी रोड स्थित राजलक्ष्मी वाटिका में सॉफ्टबॉल संघ भीलवाड़ा की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष देवीलाल साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुई l बैठक में चुनाव अधिकारी कमलेश साहू द्वारा जिला ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक केसर सिंह बल्ला एवं जिला खेल अधिकारी भीलवाड़ा के पर्यवेक्षक हेमेंद्र सिंह राणावत जिला खेल अधिकारी भीलवाड़ा के प्रतिनिधि व राजस्व राज्य सॉफ्टबॉल संघ के पर्यवेक्षक धनपाल सिंह सोलंकी की उपस्थिति में राजस्थान राज्य खेल अध्यादेश 2005 के अंतर्गत ( स्पोर्ट्स कोड 11) 4 वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर देवीलाल साहू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
इसके साथ ही संघ की कार्यकारिणी में सरंक्षक पद पर नटवर सिंह, व मूलचंद खटीक जितेंद्र सिंह राठौर,विक्रम सिंह चुंडावत,शिवराज सिंह राणावत उपाध्यक्ष, विनोद कुमार राठौर सचिव, अमर सिंह राठौड़ ममता जाट,सुदर्शन साहू,राम सिंह राठौड़ संयुक्त सचिव, महावीर कुमावत कोषाध्यक्ष, नकुल देव सिंह राठौड़,चंद्रभान सिंह राठौड़, जसवीर सिंह चुंडावत, नागेंद्र सिंह राठौड़,निशा बारेठ,अनीता जाट, सुनीता राठौर विशाल सिंह, यशवर्धन सिंह को सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।