खारी बांध हुआ ओवर फ्लो, कस्बे में लोगों ने की खारी नदी की पूजा अर्चना
X
By - मदन लाल वैष्णव |7 Sept 2024 11:57 AM IST
आसींद (मंजूर) आसींद से 7 किलो मीटर दूर खारी बांध 27 साल बाद ओवर फ्लो हुआ जिसका पानी आज सुबह आसींद कस्बे के मध्य निकलने वाली खारी नदी में पहुंचा । इस पानी की आवक को लेकर लोगो में उत्साह का माहौल देखा गया । साथ ही महिलाओं ने नाचते गाते खारी नदी की पूजा अर्चना की। प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है और नदी के दोनों किनारे पर बेरिकेट लगाकर आवागमन बंद कर दिया है।
Next Story
