गौ शाला को नंदी शाला में बदलने का बदनोर वासियों ने किया विरोध

X
By - मदन लाल वैष्णव |11 Oct 2024 1:25 PM IST
आसींद (मंजूर) । आसींद विधान सभा के बदनोर कस्बे में संचालित श्री कामधेनु गौ शाला को नंदी शाला में बदलने को लेकर बदनोर वासियों में आक्रोश देखा गया जिसके चलते गांव में ढोल बजाकर लोग तहसील कार्यालय पर पहुंचे और ब्यावर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग रखी गई कि जो नंदी शाला के आदेश किए गए हैं उसे तत्काल निरस्त किया जाए।
Next Story
