डेयरी एवं गोपालन विभाग मंत्री जोरा राम कुमावत का आसींद क्षेत्र का दौरा

X

आसींद (मंजूर) राज्य के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत आसींद विधानसभा के दौरे पर रहे । इस कार्यक्रम में विधायक जब्बर सिंह सांखला की मौजूदगी में हुरडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारी का लांबा में नव कर्मोंनत पशु चिकित्सालय का लोकार्पण सहित 3.30 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया । बाद में अंटाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीएचसी भवन का लोकार्पण कर सीधे आसींद में विधायक जब्बर सिंह सांखला के निवास स्थान पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत कर तलवार भेंट की । इस मौके पर मंत्री जोरा राम कुमावत मीडिया से रूबरू होते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया ।

इस मौके पर विधायक जब्बर सिंह सांखला, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़,खारी का लांबा सरपंच दिव्यानी राठौड़, मंडल अध्यक्ष हुरडा हनुवंत सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फौजमल गुर्जर भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, ब्राह्मणों की सरेडी मंडल अध्यक्ष पवन मुंगड ,मनसुख सिंह गुर्जर,पंचायत समिति सदस्य अमित सेन, गोविंद सिंह चुंडावत गोपाल सिंह चुंडावत श्रवण लाल साहू, सरपंच दुर्गा सिंहराठौड, गिरधरपुरा सरपंच भवानी शंकर रावल, जिला परिषद सदस्य अशोक तलाईच, पूर्व जिला प्रमुख रामचंद्रसेन, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि निम्बाराम गुर्जर, गोपाल कुमावत, नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत, शिव सिंह, सुरेश खटीक, शिवपाल जीनगर, भाजपा महिला जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश कंवर देथा, लीला वैष्णव, पार्षद कालू गुर्जर, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलू गुर्जर, उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा रोहित सिंह चौहान, तहसीलदार जय सिंह, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

Next Story