आसींद के महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

आसींद के महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
X

आसींद । आसींद कस्बे में आज महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू,आसींद ब्लाक शिक्षा अधिकारी लोकेश नागला,विधायक प्रतिनिधि के रूप में पार्षद सत्येंद्र सिंह चौहान,पूर्व पालिका अध्यक्ष भंवर लाल चोरड़िया, पार्षद परस राम सोनी, ऋतुराज सिंह सिसोदिया , उम्मेद सिंह शेखावत, चुन्नी लाल पहाड़िया, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष , सहित बड़ी संख्या में विद्यालय परिवार सहित छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने राजस्थानी गीतो पर सामूहिक नृत्य पेश किया, बाद में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने विद्यालय में अध्यन्न्रत छात्र-छात्राओं को बताया कि इस दौर में सोशल मीडिया पर जिस तरह से भ्रामक जानकारियां आ रही हैं उसे आपको बचना चाहिए और आगे बढ़ने के लिए निरंतर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए,।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि के रूप में मौजूद पार्षद सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला हमेशा आसींद क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया है और आगे भी हमेशा करते रहेंगे इस विद्यालय के लिए जो विधायक ने 35 लाख के कार्यों के लिए घोषणा की थी उसका कार्य भी जल्दी से जल्दी इसी वर्ष में पूरा होने वाला है और भी जो विद्यालय की मांग है उसे भी पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में आसींद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश नागला ने भी छात्र छात्राओं को बताया की बालिका शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है राज्य सरकार भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के चलते कई योजनाएं चला रही हैं ताकि प्रत्येक बालक बालिका शिक्षा से वंचित नही रहे। इस कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से साफा बंधाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Next Story