दौलतगढ़ में निकाला ताजियों का जुलूस

भीलवाड़ा । हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में दौलतगढ़ गॉव में सामाजिक सद्भावना के साथ निकाला जुलूस। ढोल ताशों की मातमी धुन पर युवाओं और बुजुर्गों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। अंजुमन सेवा समिति दौलतगढ़ के पूर्व सदर डॉ. फखरुद्दीन मंसूरी ने बताया कि ताजिये सुबह 10 बजे रवाना हुए और निर्धारित रास्तो से होते हुए बाद नमाज मगरिब करबला में पहुँचे। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। पूर्व सदर डा. फखरूद्दीन मंसूरी की सदारत मे जुलुस का आयोजन किया गया। उक्त जुलुस पूर्ण शांति पूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण मे निकाला गया तथा बुजुर्ग, नययुवको ने अखाडा प्रदर्शन किया इस दौरान देखने हेतु जन सेलाब उमाड। जुलूस के दौरान जगह-जगह पर जूस, फल व छबील वितरित की गई। इस दौरान पूर्व सदर डॉ. फखरुद्दीन मंसूरी, गनी मोहम्मद शहर काजी, जावेद सिंधी, गफ्फार मोहम्मद सिंधी वर्तमान सदर पीरू मोहम्मद मंसूरी, सचिव फखरुदीन उस्ता, मिर्जा अली उस्ता की अखाड़ा कमेटी व गाँव के मोतबिरो ने माला व साफा पहनाकर इस्तकबाल किया।