श्रीराम जल मंदिर का फीता काटकर शुभारंभ किया

X
By - मदन लाल वैष्णव |12 July 2025 4:51 PM IST
आसींद (मंजूर)। कस्बे में शनिवार को वार्ड नंबर 22 आसींद में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर एवं पूर्व सहायक कृषि अधिकारी रणवीर सिंह तँवर ने पिता काटकर श्रीराम जल मंदिर का शुभारंभ किया।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व पार्षद अनिल सिंह तँवर ने बताया कि 150 लीटर की क्षमता वाला वाटर कूलर स्थापित किया गया जिससे उपखंड व तहसील कार्यालय सहित प्रतिदिन सैकड़ो लोगो का आना जाना लगा रहता है। आसपास पीने की पानी की व्यवस्था नहीं होने से जल मंदिर सुविधा की गई।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री महावीर साहू नगर मंत्री कन्हैया लाल कुमावत पंचायत समिति प्रतिनिधि विष्णु व्यास ग्राम विकास अधिकारी सूरज गुर्जर महावीर लोहार शंकर लाल सेन मनीष गर्ग, कमलेश जारोटिया पेमाराम मेघवंशी कालू जी जैन, असलम मोहम्मद पठान आदि उपस्थित थे।
Next Story
