सिख धर्म के अंतराष्ट्रीय संत चरणजीत सिंह महाराज ने किए सवाई भोज मंदिर के दर्शन

आसींद (मंजूर)। सिख धर्म के अंतराष्ट्रीय संत श्री चरणजीत सिंह महाराज पीठाधीश्वर जूना पीठ उदासीन अखाड़ा बाबा बलवंत सिंह आश्रम रोडेवाला गुफासर पटियाला पंजाब ने अपनी राजस्थान की 7 दिवसीय सर्वधर्म सद्भावना यात्रा के चलते अपने काफिले में शामिल पांच सौ सेवादारों के साथ आसींद नगर में प्रदेश किया तथा गुर्जर समाज के अंतराष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज मंदिर भगवान भगवान देव नारायण जी के मंदिर पर पहुंचे जहा महंत सुरेश दास महराज ने उनकी अगवानी की बाद में मंदिर के दर्शन किए ।
इस मौके पर मंदिर महंत सुरेश दास महाराज और पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू सहित मंदिर ट्रस्ट की ओर से उनका सम्मान किया गया, वही संत चरणजीत सिंह जी ने अपनी संगत के साथ रात्रि विश्राम आसींद में किया तथा आज सुबह गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देव नारायण जी की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी के लिए प्रस्थान किया।
