बराना ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ ग्रामीण सेवा शिविर

X
By - मदन लाल वैष्णव |17 Sept 2025 6:55 PM IST
आसींद (मंजूर)। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश में हर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर की आज शुरुआत हो गई हैं वही आज यह शिविर आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत बराना में आयोजित हुआ जिसमे आसींद हुरडा भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला, ने शिरकत की तथा आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह, आसींद तहसीलदार जय सिंह,महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के कार्यकारी सदस्य विष्णु कुमार पारीक बराना सरपंच, उप सरपंच संगीता पारीक आसींद विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण की मोजुदगी में ग्रामीणों के आए प्रकरणों का निस्तारण किया, वही इस मौके पर आसींद ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे
Next Story
