राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में गुर्जर ने जीते दो स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में  गुर्जर ने जीते दो स्वर्ण पदक
X

आसींद (मंजूर)। आसींद-बदनोर उपखंड की ग्राम पंचायत परा के झरड़ू का खेड़ा निवासी समता गुर्जर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झरड़ू का खेड़ा की छात्रा समता ने हरसावा बड़ा, सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा वर्ग के शॉट पुट और जैवलिन थ्रो दोनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया।

शारीरिक शिक्षक रामप्रसाद कुमावत और राधेश्याम जांगिड़ ने बताया कि समता इससे पहले दो बार वॉलीबॉल में राज्य स्तर पर खेल चुकी है। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह राठौड़, विद्यालय स्टाफ तथा झरड़ू का खेड़ा ग्रामवासियों ने समता को बधाई दी। गांव में समता की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। अब समता राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।

समता ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। गांव में खेल मैदान नहीं होने के कारण वह रोजाना सुबह-शाम अभ्यास करने अपने भाई लादूलाल गुर्जर के साथ 10 किलोमीटर दूर जैतगढ़ स्कूल के मैदान में जाती थी। कठिन परिस्थितियों में भी उसने हिम्मत नहीं हारी। बचपन में पिता रघुनाथ गुर्जर के निधन के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर रही। मां विद्यालय में पोषाहार का खाना बनाकर परिवार का भरण-पोषण करती हैं।

समता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों रामप्रसाद कुमावत, राधेश्याम जांगिड़, मां और भाई लादूलाल गुर्जर को दिया। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर अपने ब्यावर जिले और राजस्थान का नाम और ऊंचा करना चाहती है।

Next Story