ब्लॉक स्तरीय 68वीं क्रीड़ा,साहित्यकार सांस्कृति खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
X
आसींद (दशरथ सिंह सिसोदिया)। ब्लॉक स्तरीय 68वीं क्रिड़ा,साहित्यकार सांस्कृति खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाटी खेड़ा में हो रहा है। प्रतियोगिता में खो खौ वॉलीबॉल कबड्डी,साहित्य एवं सांस्कृतिक सहित 53 टीमों में 576 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी उम्मैद सिंह राजावत एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक की अध्यक्षता में हुआ। अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के बॉम सदस्य विष्णु पारीक ने करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व विधायक जब्बर सिंह सांखला से भाटी खेड़ा विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रम्मोनत करने की मांग भी रखी। इस मौके पर सरपंच सुखदेव भील सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Next Story