मुमुक्ष प्रकाश भाई 9 जून को जैन दीक्षा अंगीकार करेंगे

मुमुक्ष प्रकाश भाई 9 जून को जैन दीक्षा अंगीकार करेंगे
X

आसींद (सुरेंद्र संचेती) वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, आसींद के तत्वाधान में 9 जून रविवार को मुमुक्ष प्रकाश भाई जैन दीक्षा अंगीकार करेंगे। दीक्षा महोत्सव को लेकर पंच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे आज प्रातः नवकार महामंत्र के जाप के साथ मंगल कलश की स्थापना की गई एवम दोपहर में मेहंदी की रस्म अदा की। मुमुक्ष भाई पिछले 22 वर्षो से संतो की सेवा में लगे हुए है इसके साथ ही कई बड़ी तपस्या भी कर चुके है। पिछले 6 माह से स्वरूप मुनि के साथ में है वही से वैराग्य काल शुरू हुआ जो 9 जून को दीक्षा में परिवर्तित हो जायेगा। जैन संत बनना आसान कार्य नही है काफी कठोर साधना के साथ क्रोध,मान ,मोह माया का त्याग करके ज्ञान,दर्शन चारित्र, तप की राह पर चलना पड़ता है।

साध्वी दर्शन लता ने धर्मसभा में कहा कि हमे सदेव अच्छी मधुर वाणी के साथ सभी को सहयोग और त्याग की भावना रखने वाली होनी चाहिए। हमे अपने अरमानों को कम करना चाहिए। अरमान अधिक होने पर सदेव दुःख ही दुःख सहन करना पड़ता है। शनिवार को प्रातः प्रवचन में केसर की रस्म एवम दोपहर में दीक्षार्थी का अभिनंदन, चौबीसी वर्षीदान आयोजित किया जाएगा। धर्मसभा में जिनिशा कोठारी द्वारा राजस्थान बोर्ड में सेकेंडरी परीक्षा ( विमंदित) में शत प्रतिशत अंक अर्जित कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संघ द्वारा सम्मान किया जाएगा।

Next Story