दड़ावट में पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन, बंशी से बना बंशीलाल कुमावत

X
आसींद (मंजूर) । राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश भर में 24 जून 2025 से 9 जुलाई 2025 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अभियान के चलते आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत दडावट में शिविर का आयोजन हुआ, शिविर में आसींद तहसीलदार जय सिंह चौहान आसींद पंचायत समिति विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण सहित सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में शिविर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, वही शिविर में बंशी लाल कुमावत निवासी दडावट के सभी सरकारी रिकार्ड में बंशी लिखा हुआ था जिसके चलते आज शिविर के माध्यम से बंशीलाल बना,जिसके चलते बंशी से बना बंशीलाल के चहेरे पर खुशी की लहर आ गई।
Tags
Next Story