बदनोर में 102 यूनिट किया रक्तदान

X
By - vijay |7 Sept 2025 5:59 PM IST
बदनोर / वीर शिरोमणि जयमल राठौर की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में बदनौर में आज रविवार को विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया इसमें रक्त वीरों ने बहुत ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा करनी सेना के अध्यक्ष बबलू बना की ओर से सभी रक्त दाताओ को रक्त दान के लिए प्रेरित किया जिसके कारण 102 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। नीतू कंवर पुत्री रतन सिंह राठौड़ पडासोली ने रक्त दान कर महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया। मेडिकल टीम भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टेक्नीशियन टीम ने पूरी जिम्मेदारी के साथ रक्त संग्रहण किया तथा टीम प्रभारी त्रिलोक चंद्र वर्मा एवं कैलाश लोकेश सुवालका ने सभी रक्तदाताओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस पुनित कार्य मैं दिए गए योगदान पर हृदय से आभार व्यक्त किया ।
Tags
Next Story
