दरगाह बगीची में 91 वा उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न
By - vijay |8 April 2025 7:21 PM IST
आसींद मंजूर आसींद कस्बे में मंगलवार को हजरत कय्यूम शाह का 91 वा सालाना तीन रोजा उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ, कुल की महफिल में देश के कोने कोने से आए कव्वालो ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किया और कव्वाली पर अकीदतमद झूमते हुए नजर आए, बाद में दुआ हुई और देश में भाईचारे की दुआ मांगी गई
Tags
Next Story


