आसींद में 1 फरवरी को होगा विराट हिंदू सम्मेलन, तैयारियां जोरों पर

आसींद में 1 फरवरी को होगा विराट हिंदू सम्मेलन, तैयारियां जोरों पर
X

आसींद। नगर में 1 फरवरी 2026, रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन नगर की नर्सिंग बस्ती में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां इन दिनों पूरे जोर-शोर से की जा रही हैं।

सम्मेलन की पूर्व संध्या पर नर्सिंग बस्ती के मुख्य मार्गों, चौराहों और गली-मोहल्लों को भगवा झंडियों और बैनरों से सजाया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की टोलियां सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। जगह-जगह स्वागत द्वार भी तैयार किए गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना हुआ है।

यह सम्मेलन सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम श्रीमाल वाटिका, आसींद में संपन्न होगा। कार्यक्रमों में शोभायात्रा, धर्मसभा और महाप्रसादी शामिल रहेंगे।

आयोजन समिति के अनुसार सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य “जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई” के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है। सम्मेलन में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशाल वाटरप्रूफ पांडाल सहित पेयजल, बैठने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। आयोजन को लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Tags

Next Story