सेवा की अनूठी पहल शर्मा के 10वें जन्म दिवस पर नवजात शिशुओं को शिशु किट वितरित

सेवा की अनूठी पहल शर्मा के 10वें जन्म दिवस पर नवजात शिशुओं को शिशु किट वितरित
X


आसींद मंजूर आसींद / गुलाबपुरा कस्बे में गुलाबपुरा भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भामाशाह भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा की पुत्री लवि शर्मा(हम्पी) का जन्मदिवस मातृ और शिशु कल्याण केंद्र पर शिशुओं को किट वितरित कर मनाया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के सानिध्य में चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश चौधरी को पूरे माह हेतु 221 किट भेंट किए गए । कार्यक्रम में पार्षद गोपू मैठाणी, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष विकास मेवाड़ा ,परिवार से मातृशक्ति प्रियंका शर्मा,अमित शर्मा तथा भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल,अध्यक्ष सम्पत व्यास,वित्त सचिव महादेव मूंदड़ा,शिव दयाल डाड,सत्यनारायण जागेटिया, अनुराग चौधरी,अशोक कुड़ी,पिंकी शर्मा,मधु कलवार,मीनाक्षी भाटिया,आदि सदस्य उपस्थित थे । परिवार से दादा दादी उमाशंकर शर्मा और आशा शर्मा सहित उपस्थित सभी ने बालिका हम्पी को शुभाशीष दिया । डॉ राकेश चौधरी ने आभार ज्ञापित किया ।

Next Story