आसींद में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक दिवस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

आसींद में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक दिवस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
X

भीलवाड़ा। जिले के आसींद स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल एवं वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल परिसर में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस दौरान एसडीएम परमजीत सिंह और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुनलाल बुनकर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वार्षिकोत्सव, खेल दिवस, पूर्व छात्र सम्मेलन, भामाशाह सम्मान और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किए गए। कक्षा 9 की छात्रा नसीमा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम परमजीत सिंह थे, जबकि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुनलाल बुनकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन भंवरलाल चोरड़िया, भाजपा नगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फोजमल गुर्जर, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य चुन्नीलाल खटीक, भारत विकास परिषद अध्यक्ष मानसिंह रावत और महावीर कामधेनु गौशाला अध्यक्ष दिनेश सोनी शामिल थे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान भामाशाहों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में विद्यालय की एसएमसी/एसडीएमसी के सदस्य, समस्त स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Tags

Next Story