राजकीय मॉडल विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान
![राजकीय मॉडल विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान राजकीय मॉडल विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2025/02/11/472328-01.webp)
आसींद मंजूर आसींद आसींद ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं प्रतिभा वान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमे आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला मुख्य अतिथि रहे इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाद्यापक तुलसीराम कुमावत ने सभी का स्वागत किया बाद में विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी,इस मौके पर विद्यालय के बालक बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और राजस्थानी गीतो पर सामूहिक नृत्य पेश किया बाद में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया आज के इस कार्यक्रम में आसींद ब्लाक के अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी भवर लाल सेन, जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार तलाइच, आसींद प्रधान प्रतिनिधि उदयलाल फोजी, आसींद भाजपा नगरध्यक्ष पालिका पार्षदअनिल सिंह तंवर, विद्यालय के भामाशाह,सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।