आसींद हुरडा विधायक सांखला ने प्रश्नकाल के दौरान रूपाहेली में संचालित सिंयोल ग्रीन एनर्जी पॉवर फैक्ट्री के प्रतिबंध की रखी मांग

आसींद हुरडा विधायक सांखला ने प्रश्नकाल के दौरान रूपाहेली में संचालित सिंयोल ग्रीन एनर्जी पॉवर फैक्ट्री के प्रतिबंध की रखी मांग
X

आसींद मंजूर आसींद_विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ने बताया कि 16वीं विधानसभा सत्र के प्रश्न कल के दौरान विधायक जब्बर सिंह साँखला के प्रश्न पर पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने जवाब देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र आसीन्द हुरडा के ग्राम पंचायत रूपाहेली कलां, तहसील हुरडा के रूपाहेली में मैसर्स शान्टॉल ग्रीन एनर्जी (इण्डिया) प्रा.लि., के नाम से संचालित है। इस गंभीर विषय को देखते हुए पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने विधायक सांखला की मांग पर तीन सदस्य के जांच के कमेटी घटित की है जो एक माह में जवाब पेश करेगी।

विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मंत्री संजय शर्मा से कहा कि उक्त फेक्ट्री में टायरों को जब गर्म किया जाता है तो उनके जो छोटे-छोटे सुक्ष्म कण है वह निकलते हैं जिसके कारण आसपास के क्षेत्र के लोगों में कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रषित हो रहे हैं तथा कई परिवार पलायन कर चुके हैं तथा कई सदस्यों की इस गंभीर बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। अपशिष्ट निकलने के कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है तथा मकानों की छतों पर भी पूरी तरह से कालापन छाया हुआ है फैक्ट्री के आसपास निवास करने वाले परिवारों ने मजबूरी में यहां से पलायन कर लिया है। अपना सब कुछ छोड़ कर। कई व्यक्ति इन बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं एवं आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण की भी जांच कराई जाए। क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार की जांच रिपोर्ट में धरातल के वास्तविक तथ्यों को छिपाया गया है ।

जिसपर पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि पूनः नवीन 3 सदस्य उच्च स्तरीय टीम गठित करके 1 माह के अंदर जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर फैक्ट्री संचालन होगा बंद।

रूपाहली में संचालित टायर फैक्ट्री को पुनः बंद करने की उठाई मांग

विधायक साँखला ने बताया कि इस तरह जहरीले एवं मौत की प्रदूषण फैलाने वाले प्लांट गुजरात,हरियाणा,महाराष्ट्र पंजाब में हो चुके बंद, रूपाहेली टायर फैक्ट्री को भी सरकार ने बंद कर दिया है।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आदेश दिनांक 8.11.2012 के द्वारा राजस्थान राज्य में टायर पायरोलिसिस के किसी भी नवीन उद्योग की स्थापना किया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर रखा है।

Next Story